कोडरमा, जनवरी 9 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय समेत विभिन्न सरकारी एवं शैक्षणिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के समय निर्धारण को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख विजय सिंह ने की, जबकि बैठक में बीडीओ हुलास महतो एवं सीओ परमेश्वर कुशवाहा उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से झंडोत्तोलन का कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया। इसमें प्रखंड कार्यालय में सुबह 8:30 बजे, उत्तरी पंचायत भवन में 8:40 बजे, पशु चिकित्सालय कार्यालय में 8:50 बजे, बीआरसी में 9:00 बजे, थाना परिसर में 9:15 बजे, सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय में 9:25 बजे, पीएचईडी कार्यालय में 9:35 बजे, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में 9:40 बजे, प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10:00 बजे तथा कस्तूरबा गा...