कोडरमा, जनवरी 2 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारडीह चौक के समीप शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल की पहचान गिरिडीह जिला के खोरी महुवा निवासी संतोष कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक मालवाहक टेम्पू बरियारडीह की ओर से नावाडीह की दिशा में जा रहा था। इसी क्रम में बरियारडीह चौक से कुछ ही दूरी पर ओवरलोड होने के कारण टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान सामने से आ रही बाइक टेम्पू की चपेट में आ गई और बाइक चालक टेम्पू के नीचे दब गया, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बाइक को टेम्पू के नीचे से बाहर निकाला और घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में ले गए, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...