कोडरमा, जुलाई 5 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत मरकच्चो-बरियारडीह मुख्य मार्ग पर श्रीनगर के समीप शुक्रवार की रात एक सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान मरकच्चो बाजार निवासी अजमत आलम (23 वर्ष) और अता अहमद (22 वर्ष) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक ब्लॉक चौक से अपने घर लौट रहे थे। थाना भवन पार करने के बाद जैसे ही वे आगे पहुंचे, अचानक कुछ आवारा मवेशी सड़क पर आ गए। मवेशियों से टकराने से बचने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को एक निजी क्लिनिक पहुँचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...