कोडरमा, दिसम्बर 29 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो के तेलियामारन में सोमवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य सरकारी योजनाओं से वंचित बिरहोर समुदाय को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ दिलाना था। शिविर में प्रमुख विजय कुमार सिंह, बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा, डीपीएम सुनील कुमार सिंह तथा स्थानीय मुखिया दीपक पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की स्वीकृति एवं निष्पादन किया गया, जिससे बिरहोर परिवारों को त्वरित लाभ मिला। शिविर में कुल 20 जन्म प्रमाण पत्र, 21 आवासीय प्रमाण पत्र, 16 आधार कार्ड, 4 बैंक खाता, 3 आयुष्मान कार्ड, 4 राशन कार्ड, 1 जॉब कार्ड, 3 पेंशन, 19 छात्रवृत्ति, 24 पशुधन विकास से जुड़े लाभ तथा सखी मंडल के तहत 8 आई-कार्ड का वितरण किया गया। इस अव...