कोडरमा, फरवरी 28 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा- गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित कानीकेंद जंगल के पांच नंबर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुर्कमनाय निवासी बासुदेवनाथ गोस्वामी के रूप मे की गई है। जानकारी अनुसार बासुदेवनाथ गोस्वामी बाजार में मछली बेचने का काम करता था। बुधवार को घोड़थम्भा बाजार से मछली बेच कर वापस डोमचांच स्थित अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान पांच नंबर जंगल के समीप पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट मे ले लिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नवलशाही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे व घायल को सदर अस्पताल कोडरमा ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...