कोडरमा, सितम्बर 16 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सड़क किनारे लगी ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें खराब हो चुकी हैं। आलम यह है कि लगभग 80 फीसदी से अधिक लाइटें बंद पड़ी हैं, जिसके कारण गांवों के मोहल्लों और चौराहों पर अंधेरा पसर जाता है। इससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुरुआती वर्षों में इन लाइटों का नियमित मेंटेनेंस किया जाता था, लेकिन अब लंबे समय से कोई रखरखाव नहीं हो रहा। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि लगभग सभी पंचायतों में एक जैसी स्थिति है और अधिकांश लाइटें खराब हो चुकी हैं। अंधेरे के कारण बरसात के दिनों में जहरीले जीव-जंतुओं के निकलने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं गलियों और चौराहों पर आवारा कुत्तों की चहलकदमी से ग्रामीणों को डर सताता रहता है। लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्...