कोडरमा, जुलाई 19 -- मरकच्चो। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में रविवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के निदेशानुसार एक मेगा कानूनी सशक्तिकरण शिविर आयोजित होगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो ने बताया कि शिविर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोडरमा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में प्रखंड एवं अंचल के सभी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहेंगे। बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों को निर्देश दिया कि शनिवार तक परिसंपत्ति प्राप्त करने वाले लाभुकों की सूची उपलब्ध कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...