कोडरमा, अगस्त 21 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय 2 उच्च विद्यालय में बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र के तत्वावधान में मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। गुरुगोष्ठी में सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया कि मध्यान्ह भोजन मेन्यू के अनुसार ही तैयार किया जाए, प्रतिदिन एसएमएस अवश्य भेजा जाए, सावित्रीबाई फुले का फॉर्म भरा जाए तथा कल्याण पोर्टल पर छात्रवृत्ति ऑनलाइन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो ने कहा कि विद्यालयों में नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी और उन्हें शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। एसोसिएशन फॉर वोलेंट्री एक्शन के मनोज कुमार ने 'बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सुरक्षित बाल ग्राम...