कोडरमा, नवम्बर 18 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि मरकच्चो प्रखंड के मरकच्चो दक्षिणी पंचायत अंतर्गत तेलियामारण स्थित बिरहोर कॉलोनी में रहने वाले नरेश बिरहोर (35 वर्ष) की रविवार देर शाम मौत हो गई। मृतक पेशे से ट्रैक्टर चालक था। स्थानीय सहिया दीदी ने बताया कि रविवार की शाम अचानक नरेश की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को फोन कर मदद चाही, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। परिजनों के अनुसार, इसके बाद इसकी सूचना सदर अस्पताल कोडरमा को दी गई। सूचना मिलते ही सदर अस्पताल से एंबुलेंस भेजी गई, लेकिन समय से वह भी नहीं पहुंची। जब एंबुलेंस पहुंची तब तक नरेश बिरहोर की मौत हो चुकी थी। मृतक अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है। उनकी मौत अचानक कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन एवं ग्रामीण इस घटना से दुखी और परेशान हैं। परिजनों ने बताया क...