कोडरमा, नवम्बर 22 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मुरकमनाई पंचायत के बरियारडीह स्थित बिरहोर कॉलोनी में शुक्रवार को सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व में चलाए जा रहे "आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार" अभियान के बदले स्वरूप के रूप में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में डीएसओ प्रदीप कुमार शुक्ला, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश बैठा, प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, अंचल अधिकारी परमेश्वर कुशवाहा तथा मुखिया उषा देवी सहित अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिविर में बिरहोर परिवारों को कई महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ ऑन-द-स्पॉट प्रदान किया गया। इनमें जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के अलावा आधार कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। साथ ही स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क ...