कोडरमा, जुलाई 19 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। बिजली बोर्ड की टीम ने मरकच्चो ब्लॉक चौक, मरकच्चो मध्य, डुमरडीहा और जगदीशपुर में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान सात लोगों के खिलाफ मरकच्चो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपियों में ब्लॉक चौक निवासी मनोज कुमार, जावेद अख्तर, मरकच्चो मध्य निवासी कुलदीप सिंह, डुमरडीहा निवासी अनिल दास, बालेस्वर रविदास, अशोक साव और जगदीशपुर निवासी दुखी हजम शामिल हैं। विभाग ने इन पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया है। जानकारी के अनुसार, ये लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। छापेमारी दल में सहायक अभियंता प्रशांत कुमार सिंह, कनीय अभियंता हरीकृष्ण केशरवाणी, बिजलीकर्मी पोखन कुम्हार, जर्रार खान समेत कई विद्युतकर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...