कोडरमा, दिसम्बर 20 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। बाल विवाह के खिलाफ जिले में चल रहे व्यापक जन-जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को आकांक्षी प्रखंड मरकच्चो में जागरुकता रथ के आगमन पर प्रखंड परिसर में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत संचालित 100 दिवसीय विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को इस सामाजिक कुप्रथा के विरुद्ध एकजुट करना है। उपायुक्त के निर्देशानुसार यह अभियान जिला समाज कल्याण शाखा एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के सहयोगी संगठन एसोसिएशन फॉर वोलेंट्री एक्शन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है। जागरुकता रथ के प्रखंड परिसर पहुंचने पर विभिन्न समुदायों की सहभागिता से शपथ समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीडीओ हुलास महतो ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह न करने, न होन...