कोडरमा, जनवरी 21 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मरकच्चो में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छह में नामांकन की प्रक्रिया 24 जनवरी से प्रारंभ की जाएगी। नामांकन को लेकर बुधवार को विद्यालय परिसर से जागरूकता एवं प्रचार वाहन निकाला गया। प्रचार वाहन को प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) हुलास महतो ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर विद्यालय में नामांकन से संबंधित जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएगा, ताकि अधिक से अधिक योग्य बालिकाएं इस आवासीय विद्यालय में नामांकन करा सकें। इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन उषा टोपनो ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा छह में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनव...