कोडरमा, नवम्बर 19 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। कोटपा एक्ट के तहत बुधवार को अंचलाधिकारी मरकच्चो परमेश्वर कुशवाहा एवं थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान चोपनाडीह चौक स्थित तीन दुकानों में तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री पाई गई, जिसके बाद संबंधित दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों एवं प्रतिबंधित क्षेत्रों में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पूरी तरह निषिद्ध है। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोटपा एक्ट का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...