कोडरमा, मई 26 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना के डगरनवां पंचायत सचिवालय की खिड़की तोड़कर चोरों ने रविवार को कंप्यूटर सेट और प्रिंटर की चोरी कर ली। इस मामले को लेकर पंचायत सचिव श्यामसुंदर प्रसाद ने रविवार को नवलशाही थाना में आवेदन देकर मामले की जांच की गुहार लगायी है। आवेदन में पंचायत सचिव ने बताया है कि 24 मई की शाम लगभग छह बजे वे ऑफिस को बंद कर घर गए थे। 25 मई की सुबह उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली की कार्यालय की खिड़की टूटी है। सूचना मिलने पर सुबह नौ बजे कार्यालय पंहुचे तो पाया की कार्यालय की खिड़की टूटी है साथ ही उसमें रखे कंप्यूटर सेट गायब मिले। इसकी कीमत लगभग 40 हजार बतायी जाती है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...