कोडरमा, दिसम्बर 14 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि प्रखंड के सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। केंद्राधीक्षक संतोष प्रसाद ने बताया कि परीक्षा में कुल 338 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 304 उपस्थित रहे, जबकि 34 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ हुलास महतो उपस्थित थे। वहीं सीएलओ के रूप में मनीष कुमार एवं बिनय बरवा ने विधि-व्यवस्था की निगरानी की। परीक्षा संचालन के लिए कुल 16 वीक्षकों की तैनाती की गई थी, जिनमें योगेंद्र प्रसाद, सौरव कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार, आलोक कुमार, रवि कुमार, सुनील सिंह, बिरजू बर्मा, हरिहर सिंह, रोहित कुमार साव, राहुल रंजन, हरिपाल गुप्ता, राजेश कुमार, राजीव चतुर्वेदी, संजय साव एवं र...