कोडरमा, नवम्बर 22 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पपलो-बेको ग्रामीण पथ पर शुक्रवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों की पहचान पपलो निवासी 60 वर्षीय विनोद यादव के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, विनोद यादव बेको बाजार से अपनी बाइक पर सवार होकर घर पपलो लौट रहे थे। इसी दौरान विधनिया के समीप सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे विनोद यादव गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और विनोद यादव को आनन-फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मरकच्चो ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क पर अंधेरा रहने और तीव्र...