कोडरमा, नवम्बर 8 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र के धरगाँव पंचायत में शुक्रवार की रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान कौशल्या देवी (37 वर्ष), पति रमेश्वर तुरी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने घायल महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया। हालांकि आर्थिक अभाव के कारण परिजन उन्हें रांची नहीं ले जा सके और घर वापस ले आए। शनिवार को घायल महिला की पुत्री ने नवलशाही थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि संजय तुरी और उसकी पत्नी सोनिया देवी ने उसके साथ मारपीट की। जब उसकी माँ कौशल्या देवी बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो संजय तुरी ...