कोडरमा, दिसम्बर 31 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो थाना क्षेत्र के कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग स्थित दशारो के पास पुलिस ने दोपहिया वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना बीमा और आवश्यक कागजात के चल रहे वाहनों की जांच की गई। अभियान में ट्रिपल लोडिंग व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को सख्त हिदायत दी गई, जबकि कई वाहनों से ऑनलाइन जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है, ताकि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे हेलमेट पहनें, सभी कागजात साथ रखें और यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसे जांच अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दु...