कोडरमा, सितम्बर 28 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। आगामी दुर्गापूजा को लेकर मरकच्चो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार की देर शाम प्रखंड के पूजा समितियों के साथ शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएसओ प्रदीप कुमार शुक्ला, बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा एवं थाना प्रभारी नन्दकिशोर तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। अधिकारियों ने पूजा समितियों को प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने और सतर्कता बरतने की अपील की। बैठक में साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था तथा विसर्जन के दौरान विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया। साथ ही किसी भी समस्या या आशंका की स्थिति में तुरंत प्रशासन को अवगत कराने की हिदायत दी गई। बैठक में पूजा समि...