कोडरमा, जून 14 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र मरकच्चो में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अतिरिक्त कार्यक्रम प्रबंधक अमर कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभुदेव यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगता पहचान पत्र तथा यूनिक दिव्यांग पहचान पत्र निर्माण के लिए पंजीकरण एवं आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करना था। इस शिविर में कुल 43 बच्चों का पंजीकरण किया गया। पंजीकृत बच्चों में से 14 को ईएनटी, 06 को नेत्र चिकित्सा तथा 14 को मानसिक स्वास्थ्य जांच हेतु रिनपास (रांची) रेफर किया गया। शिविर में सेवा देने वाले प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. रमन कुमार, डॉ. रत्ना (ईएनटी), डॉ. आशीष कुमार (फिजिशियन), डॉ. प्रदीप बैठा ए...