कोडरमा, दिसम्बर 5 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि प्रखंड सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में क्षेत्र के सीएचओ, आशा एवं एएनएमकर्मियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन होली फैमिली हॉस्पिटल की नर्सिंग ट्रेनर सिस्टर सालोमी ने किया। उन्होंने दिव्यांगता की शुरुआती पहचान, उसके लक्षण, उससे बचाव के उपाय तथा रोकथाम के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। सिस्टर सालोमी ने बताया कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की उचित देखभाल और समय पर स्वास्थ्य जांच से जन्मजात दिव्यांगता के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पोषक क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को संतुलित व पौष्टिक आहार देना अत्यंत आवश्यक है। प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन एवं विटामिनयुक्त खाद्य पदार्थ न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि म...