कोडरमा, जून 10 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता लाभुकों को माह जून में माह जून के अतिरिक्त माह जुलाई और अगस्त (दो माह) का अतिरिक्त अनाज आपूर्ति अग्रिम करने हेतु सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक की गई। बैठक मे बीडीओ हुलास महतो ने बताया कि की राशन जून, जुलाई का वितरण एक जून से 15 जून तक शत प्रतिशत करना है। ग्रीन चावल अगस्त 2024 का भी वितरण एक जून से 15 जून तक वितरण किया जाएगा। 16 जून से 30 जून तक अगस्त का और ग्रीन चावल 2025 का वितरण करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने सभी डीलरों को ईमानदारी से अनाज वितरण करने का निर्देश दिया। बैठक मे एमओ लक्ष्मीकांत लोहरा समेत पीडीएस दुकानदार और प्रखंडकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...