कोडरमा, नवम्बर 29 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । जामू प्रखंड के जामू में शनिवार दोपहर एक भयावह हादसा हुआ, जिसमें घर की छत से गिरने से सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल बच्ची की पहचान जामू निवासी श्यामसुंदर साव की पुत्री शिवागी कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बच्ची घर की छत पर खेल रही थी। खेलते-खेलते वह छत के किनारे चली गई और अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। गिरने के कारण बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...