कोडरमा, जून 19 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मंगलवार की शाम मरकच्चो प्रखंड के ब्रह्मणटोली, शाहगंज और भगवतीडीह क्षेत्रों में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मरकच्चो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें ब्रह्मणटोली के ललन पांडेय, निरंजन पांडेय, विनोद पांडेय और रामचंद्र पांडेय, शाहगंज के मंसूर आलम और सोहराब आलम तथा भगवतीडीह के अजीत कुमार शामिल हैं। विभाग द्वारा इन सभी पर आठ-आठ हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। छापेमारी दल में सहायक अभियंता प्रशांत कुमार सिंह, कनीय अभियंता हरीकृष्ण केशरवाणी, बिजलीकर्मी पोखन कुम्हार, जर्रार ख...