कोडरमा, जुलाई 21 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड के मध्य पंचायत स्थित कोटवार मुहल्ला प्रज्ञापीठ गायत्री मंदिर परिसर में रविवार को गायत्री परिवार मरकच्चो एवं शांतिकुंज हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई से हुई। इसके बाद सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र का पाठ किया गया। संध्या समय सामूहिक आरती का आयोजन हुआ, जिसमें गायत्री परिवार के दर्जनों सदस्य और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच खीर का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अंजु देवी, उषा देवी, कौशल कुमार कौशल, राहुल वर्णवाल, सोनू वर्णवाल, अर्जुन गुप्ता, गणेश प्रसाद साव, बालेश्वर प्रसाद साव, शिवशंकर साव समेत दर्जनों सदस्य उपस...