कोडरमा, मई 21 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड में खराब पड़े चापाकलों और पेयजल बाधित रहने की खबर आपके अपने अख़बार हिन्दुस्तान में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद लगातार इसका असर देखने को मिल रहा है। खबर छपने के बाद प्रखंड क्षेत्र में विभाग ने खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत करायी। इसी क्रम में मंगलवार को भी कई चापाकलों की मरम्मत करायी गई। विभाग ने मरकच्चो मध्य स्थित बड़ा अखाड़ा में खराब चापाकल, मरकच्चो उत्तरी पंचायत स्थित श्रीनगर, मरकच्चो दक्षिणी पंचायत स्थित भोजपुर समेत आधा दर्ज़न खराब चापाकलों की मरम्मत करायी। इससे लोगों को आसानी से पानी मिलने लगा है। इन चापाकलों की मरम्मत के बाद सैकड़ों लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिली है। विभाग के कनीय अभियंता जाहेंद्र भगत ने बताया की खराब पड़े चापकलों की मरम्मत जारी है। आनेवाले दिनों में लोगों क...