कोडरमा, दिसम्बर 5 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चोपनाडीह पंचायत में गुरुवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) योजनांतर्गत फसल अनुक्रम आधारित हस्तक्षेप के तहत किसानों के बीच मसूर बीज का वितरण किया गया। आयोजन में कुल 71 किसानों को मसूर का बीज उपलब्ध कराया गया। वहीं मरकच्चो दक्षिणी पंचायत में 90 किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीटीएम जावेद अली ने किसानों को बीज बोआई की तकनीकी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कम लागत और कम समय में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के तरीकों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। इसी क्रम में एटीएम गगन कुमार ने मिट्टी जांच, बीजोपचार और फसल प्रबंधन को लेकर किसानों को विस्तार से जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...