कोडरमा, दिसम्बर 16 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो-बरियाडीह मुख्य मार्ग स्थित दरदाही के समीप सोमवार की दोपहर ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान नवलशाही थाना क्षेत्र के धरगांव निवासी गांगो ठाकुर के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, गांगो ठाकुर अपनी पत्नी के साथ बाइक से मरकच्चो से बरियाडीह की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दरदाही ट्रांसफॉर्मर के पास सड़क किनारे खड़ा एक टेम्पू अचानक लुढ़ककर सड़क पर आ गया, जिससे सामने से गुजर रही बाइक उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक गांगो ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माह...