कोडरमा, दिसम्बर 18 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो ने बुधवार को प्रखंड के सिमरिया पंचायत में आवास योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवास निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित लाभुकों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया गया। सिमरिया पंचायत के आवास योजना के लाभुक कारू सिंह (पिता- महावीर सिंह) द्वारा राशि प्राप्ति के 60 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जाने पर बीडीओ ने कड़ा संज्ञान लिया। इसके बाद लाभुक को मरकच्चो थाना लाया गया, जहां उससे पीआर बॉन्ड भरवाया गया। इसमें यह शर्त रखी गई कि यदि एक सप्ताह के भीतर लंबित आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सिमरिया पंचायत के अन्य लाभुक मथुरा पासवान (पिता- बुधन पासवान) एवं चमेली देवी (प...