कोडरमा, जुलाई 5 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। चौक-चौराहों, गली-मुहल्लों से लेकर विद्यालय परिसरों के आसपास तक दर्जनों की संख्या में घूम रहे ये कुत्ते राहगीरों और स्कूली बच्चों के लिए खतरा बन चुके हैं। कई मामलों में बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर उन्हें घायल कर देने की घटनाएं सामने आई हैं। बीते दो दिनों के भीतर प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में एक दर्जन से अधिक लोग कुत्तों के काटने से घायल होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुत्तों के डर से बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है और लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं। बावजूद इसके अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों और जनप्र...