कोडरमा, जुलाई 19 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो की अध्यक्षता में मेगा कानूनी सशक्तिकरण शिविर की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 20 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार, रांची एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के निदेशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोडरमा के आगमन पर शिविर का आयोजन होगा। बीडीओ हुलास महतो ने सभी विभागों के पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग का स्टॉल लगाकर अधिक से अधिक लाभुकों को लाभान्वित करें। शिविर में परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा। इसके प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में मनरेगा बीपीओ रवि शंकर, अंचल कार्यालय से नीतीश यादव, जेएसएलपीएस से दिनेश्वर पासवा...