कोडरमा, सितम्बर 25 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहियाओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार से शुरू किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को बताया गया कि वे कैसे गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों को पूर्ण टीकाकरण, पोषण और स्वच्छता के प्रति जागरुक कर सकती हैं। साथ ही, बच्चों में कुपोषण को कम करने और प्रारंभिक बाल्यावस्था में उनके समग्र विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और देखभाल सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। यह शिविर प्रत्येक माह आयोजित किया जाता है और इसका उद्देश्य 0-6 वर्ष के बच्चों तथा माताओं को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता सेवाओं से जोड़ना है। इसमें टीकाकरण, वजन माप, पोषण परामर्श, परिव...