कोडरमा, जून 27 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाजार, बंधन चौक, बड़ा अखाड़ा, दरगाह मुहल्ला सहित कई प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से हो रहे अतिक्रमण के चलते गांव की सड़कों की चौड़ाई लगातार सिमटती जा रही है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई स्थानों पर ग्रामीणों ने सरकारी सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर बाउंड्री बना ली है और निर्माण सामग्री डालकर रास्ता रोक दिया है। इतना ही नहीं, कुछ लोग अपने घरों का गंदा पानी भी सीधे सड़क पर बहा रहे हैं, जिससे जलजमाव की स्थिति बन जाती है और सड़कों पर फिसलन व गंदगी फैल रही है। कुछ घरों के सामने तो बड़े-बड़े बोल्डर रख दिए गए हैं, जो दुर्घटनाओं को खुला न्योता दे रहे हैं...