कोडरमा, अगस्त 9 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र के बच्छेडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम ताराटांड़ कुसमई में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व जल यात्रा निकाली गई, जो शिव मंदिर ताराटांड़ कुसमई से प्रारंभ होकर पसियाडीह उत्तर वाहिनी नदी तक पहुंची। जल यात्रा का उद्घाटन बच्छेडीह पंचायत की मुखिया बीना देवी एवं उप मुखिया शकुंतला देवी ने संयुक्त रूप से किया। यात्रा में ढोल-बाजे की धुन पर महिलाएं भगवा वस्त्र पहनकर, माथे पर कलश धारण कर, श्रद्धालु नाचते-गाते शामिल हुए। कार्यक्रम में गांव के पुजारी राजकुमार यादव, रूपन महतो, तुलसी राम, समाजसेवी किशोर यादव, वीरेंद्र यादव, मनोज यादव, रामेश्वर यादव, परमेश्वर यादव, संजय पासवान, उपेंद्र यादव, अर्जुन मोदी, रिंकू यादव, सूरज पासवान, अशोक मोदी, संजय...