कोडरमा, नवम्बर 18 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिध कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही है। मरकच्चो बाजार, बंधन चौक, बड़ा अखाड़ा, दरगाह मुहल्ला सहित आसपास के कई महत्वपूर्ण मार्ग इन दिनों अवैध अतिक्रमण की चपेट में हैं। सड़क किनारे निरंतर बढ़ते अतिक्रमण के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का चौड़ाई लगातार कम हो रही है, जिससे आम लोगों के आवागमन में भारी असुविधा उत्पन्न हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई स्थानों पर सड़क की मूल भूमि पर लोगों ने बाउंड्री बनाकर कब्जा जमा लिया है। कुछ लोग घरों के आगे स्थायी संरचनाएँ खड़ी कर रहे हैं, जबकि कई घरों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे सड़क पर छोड़ दिया जाता है। इससे मार्ग पर जल-जमाव की समस्या बढ़ गई है, जिसके चलते सड़क की स्थिति और भी बदतर होती जा रह...