कोडरमा, दिसम्बर 1 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के मरकच्चो-बरियारडीह मुख्य मार्ग और ब्रह्मटोली से बाजार जाने वाली सड़क पर बहता गंदा पानी राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। स्थानीय लोगों द्वारा घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर छोड़ देने से कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बन जाती है, जिससे आमजन को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राहगीरों के अनुसार, गंदे पानी के बीच से गुजरते समय कई बार साइकिल और बाइक चालक फिसल कर गिर चुके हैं। वहीं स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...