कोडरमा, मई 20 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के बड़ा अखाड़ा मुहल्ले में एक सप्ताह से जलापूर्ति बंद है। भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलने से यहां के लोग परेशान हैं। घनी आबादी वाले मरकच्चो में जहां एक ओर एक सप्ताह से सप्लाई पानी बंद है, वहीं दूसरी ओर कई चापाकल भी खराब पड़े हैं। पेयजल की स्थिति भयावह बनी हुई है। ऐसे मे ग्रामीण पीने का पानी के लिए जद्दोजहद करते दिखते हैं। मरकच्चो बड़ा अखाड़ा में लगे चापाकल लगभग 15 दिन से खराब हैं, जो दो दर्ज़न से भी अधिक परिवार के लोगों के पेयजल का सहारा था। चापाकल खराब होने से महिलाएं दूर दराज से पानी लाने को विवश हैं। सुमित्रा देवी, राधा देवी, कौशल्या देवी, पूनम देवी, मालती देवी, यशोदा देवी आदि ने बताया की चापाकल खराब रहने से यहां के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। इसके बाद भी किसी का ध्...