कोडरमा, जून 29 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में इन दिनों बिजली आपूर्ति की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। लगातार हो रही बिजली कटौती से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। दिन के समय कई बार बिजली गायब हो जाती है, जबकि रात में भी लोड शेडिंग से लोग चैन की नींद नहीं ले पा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति तो और भी दयनीय है, जहां प्रत्येक दिन कुछ-कुछ घंटे के अंतराल पर एक से डेढ़ घंटे तक बिजली गुल की जा रही है। सभी फीडरों पर यह कटौती हो रही है। इसके अलावा 33 केवी और 11 केवी लाइन में आए दिन खराबी आना और उसकी मरम्मत के नाम पर बिजली काट देना अब आम दिनचर्या बन चुकी है। उमस भरी इस भीषण गर्मी में बिजली की लगातार कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। रात के समय जब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद होती है, तब भी बिजली की आंखमिचौली जारी रहती है।...