कोडरमा, जनवरी 24 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड में बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा का पर्व पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड के विभिन्न पूजा समितियों एवं शैक्षणिक संस्थानों में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। सुबह के समय पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा कराई गई, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं ने भक्तिपूर्ण वातावरण में पूजा-अर्चना की। सरस्वती पूजा को लेकर खासकर स्कूली बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर पूजा में भाग लिया और मां शारदे से विद्या, बुद्धि एवं ज्ञान का आशीर्वाद मांगा। प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर क्लबों एवं पूजा समितियों द्वारा आकर्षक पंडालों का निर्माण किया गया था, जिससे वातावरण भक्तिमय ...