कोडरमा, जनवरी 16 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य किसानों को केसीसी योजना से शत-प्रतिशत आच्छादित करना एवं योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण, फसल बीमा, समय पर ऋण उपलब्धता सहित केसीसी से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी गई। अभियान के अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कांत झा, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सियाराम सिंह तथा विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों की उपस्थिति में पात्र किसानों के बीच केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। अधिकारियों ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में केसीसी योजना का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया मरकच्चो के ...