कोडरमा, दिसम्बर 24 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में कार्यरत लिपिक पंकज कुमार के आकस्मिक निधन के बाद मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में प्रमुख विजय सिंह, बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा सहित कार्यालय के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पंकज कुमार अपने कर्तव्यनिष्ठा, सरल स्वभाव एवं ईमानदार कार्यशैली के लिए जाने जाते थे। वे सभी के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखते थे और कार्यालयीन कार्यों को पूरी निष्ठा से संपन्न करते थे। उनके असामयिक निधन से प्रखंड कार्यालय को अपूरणीय क्षति हुई है। उपस्थित सभी लोगों ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। मालूम हो कि पंकज कुमार मूल रूप से बिहार...