कोडरमा, जुलाई 12 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दस दिनों से एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है, जिससे कुत्ते के काटने से घायल होने वाले मरीजों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय अस्पताल में वैक्सीन नहीं होने के कारण मरीजों को 40 किलोमीटर दूर सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है। स्वास्थ्यकर्मी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि दो जुलाई के बाद से अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इसकी मांग जिला स्तर पर की गई है, लेकिन अब तक आपूर्ति नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों और विद्यालयों के आसपास दर्जनों की संख्या में कुत्ते देखे जा सकते हैं, जो राहगीरों और स्कूली बच्चों पर हमला...