कोडरमा, नवम्बर 3 -- मरकच्चो, हमारे प्रतिनिधि। प्रखंड के तरवन स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में रविवार को टीएसपीएल सीजन-5 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोमांचक अंदाज में संपन्न हुआ। फाइनल में मरकच्चो की टीम ने जयनगर को तीन विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। कार्यक्रम का उद्घाटन कुमार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर विनोद कुमार, समाजसेवी अरमान खान और स्थानीय मुखिया राजकुमार यादव सहित कई जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया। राष्ट्रगान के साथ मैच की शुरुआत हुई, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में मरकच्चो की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। जयनगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट पर 72 रन बनाए। जवाब में मरकच्चो की टीम ने 9.3 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लि...