कोडरमा, जून 29 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मरकच्चो दक्षिणी पंचायत अंतर्गत अस्पताल रोड स्थित जलमीनार पिछले एक वर्ष से खराब पड़ा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, 14वें वित्त मद से लगाए गए इस जलमीनार का उपयोग पहले अस्पताल रोड क्षेत्र के लोग नियमित रूप से पीने के पानी के लिए करते थे। हालांकि, पिछले वर्ष हुई ओलावृष्टि के कारण जलमीनार में लगा सोलर सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया था। दुर्भाग्यवश, अब तक इस सोलर सिस्टम की मरम्मत नहीं हो सकी है, जिससे जलमीनार पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। परिणामस्वरूप, स्थानीय ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मरम्मत की मांग की है, ताकि उन्हें राहत मिल सके। सिर्फ अस्पताल रोड ही नहीं, बल्कि मरकच्च...