कोडरमा, जून 19 -- मरकच्चो। निज प्रतिनिधि। थाना भवन से महज 50 से 60 मीटर की दूरी पर गुरुवार सुबह पुलिस ने मिट्टी में दबा हुआ 19 पीस जिलेटिन (विस्फोटक पदार्थ) बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद जब उक्त स्थान की कुछ मिट्टी बह गई, तो जिलेटिन की छड़ें बाहर आ गईं। इसे देखकर ग्रामीणों को संदेह हुआ और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मरकच्चो थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एनके तिवारी और एएसआई मो इसराफुल मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी जिलेटिन छड़ों को सुरक्षा के साथ जब्त कर लिया। इसके बाद आसपास की मिट्टी को भी हटवाकर गहनता से जांच की गई। गौरतलब है कि थाना भवन के ठीक सामने इस तरह विस्फोटक का मिलना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। थाना प्रभारी एनके तिवारी ने बताया कि जिलेटिन के स्रोत और इसके उद्देश्य ...