कोडरमा, सितम्बर 21 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने कर्मागढ़ा स्थित तीन बंद पड़े क्रेशरों को निशाना बनाकर वहां से कई सामानों की चोरी कर ली। क्रेशर संचालक जितेंद्र साव ने बताया कि सुबह उनका मिस्त्री क्रेशर पर पहुंचा तो देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है। सूचना पाकर वे भी मौके पर पहुंचे, जहां पाया गया कि चोर इंजन रूम का ताला तोड़कर अल्टेनेटर तार, मोटर तार, सीकर समेत कई अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इसी तरह चोरों ने पास ही स्थित मनोज मेहता और मनोज वर्मा के क्रेशर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। इधर, घटना से एक दिन पहले मरकच्चो थाना क्षेत्र के करमा चौक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-135 से भी चोर एक गैस सिलेंडर चुरा ले गए थे। लगातार हो रही चोरी की घटन...