कोडरमा, मई 28 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। जामू रोड में संचालित डीएन उच्च विद्यालय का मैट्रिक का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय की छात्रा खुशबू कुमारी ने सबसे अधिक 472 अंक, सदानंद यादव ने 451 अंक, नीरज यादव 448अंक, सोनू कुमार 438अंक,कुलदीप कुमार 429अंक, प्रीति कुमारी 429अंक, अनुज कुमार 428 अंक, रौशनी कुमारी ने 426अंक प्राप्त किया है इनके अलावे विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले सभी छात्र छात्राओं से चार सौ से अधिक अंक प्राप्त किया हैं। विद्यालय के निदेशक नागेश्वर प्रसाद ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...