कोडरमा, दिसम्बर 14 -- मरकच्चो। नवलशाही थाना क्षेत्र के कुशमई निवासी झामुमो नेता सह समाजसेवी तारणी प्रसाद की माता भुनेश्वरी देवी (95 वर्ष) का निधन शनिवार की सुबह उनके आवास पर हो गया। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। भुनेश्वरी देवी का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया, जहां उनके छोटे पुत्र कपिलदेव प्रसाद ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे। झामुमो नेता की माता के निधन पर कई जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। शोक व्यक्त करने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, झामुमो जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र पांडेय, जिला सचिव पवन माइकल कुजूर, बैजनाथ मेहता, समाजसेवी सह भाजपा नेता बबुन मोदी, स्थानीय मुखिया ब...