कोडरमा, अगस्त 1 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के जामू पंचायत अंतर्गत नादकरी गांव के ग्रामीण बीते चार दिनों से बिजली आपूर्ति से वंचित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन पूर्व ओवरलोड के कारण गांव का ट्रांसफार्मर जल गया, जिसके बाद से पूरे गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के जलने की सूचना तुरंत विद्युत विभाग को दी गई थी, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। लगातार बिजली गुल रहने से गांव के बच्चों, वृद्धों, मरीजों और पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की भौगोलिक स्थिति भी समस्या को और गंभीर बना रही है। नादकरी गांव बेरहवा जंगल से सटा हुआ है, जहां रात के अंधेरे में जंगली जानवरों के प्रवेश का खतरा बना रहता है। इसके अलावा बारिश के मौसम में सांप-बिच्छू ...